बिहार: ओबरा में एनएच 139 पर मिल्क व्यवसायी को दो बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

औरंगाबाद:  ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के समीप मंगलवार के पूर्वाह्न 12 बजे एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने एक दूध व्यवसाई को गोली मार दी और फरार हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दूध व्यवसाई की पहचान गोड़तारा निवासी बंटी कुमार सिंह उर्फ प्रिंस के रूप में की गई हैं.

बताया जाता है कि प्रिंस प्रतिदिन गांव से दूध बेचने ओबरा बाजार आता था और बेचकर वापस चला जाता था. प्रतिदिन की तरह आज भी वह दूध बेचकर लौट रहा था. उसी दौरान पीछे से उसके समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के पीछे की वजह क्या रही फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.

घटना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ मामले की जानकारी के लिए घटनास्थल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए है. पुलिस सूत्रों की माने तो घायल दूध व्यवसाई ने गोली मारने के पीछे की पूरी कहानी पुलिस को बता दिया है। लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही हैं.ऐसी सूचना भी सामने आ रही है कि पूर्व में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद भी इस गोली कांड का मामला हो सकता है तो कुछ लोग इसे लेन देन के विवाद से भी जोड़ कर देख रहे हैं. फिलहाल इस मामले में जब तक पुलिस के वरीय पदाधिकारी कारण स्पष्ट नहीं कर देता तब तक प्रामाणिक तौर पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.

Advertisements
Advertisement