जहानाबाद: घोसी बाजार में गुरुवार रात मेले से लौट रहे दूध व्यापारी पंकज शर्मा पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पंकज शर्मा देहुनी गांव के निवासी हैं और प्रतिदिन घोसी आकर दूध बेचते हैं। घायल पंकज को पहले घोसी पीएससी में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया और अंततः पटना पीएमसीएच भेजा गया.
बताया जा रहा है कि विजयदशमी के अवसर पर पंकज मेला देखने आए थे. देर रात घर लौटते समय लगभग पांच शरारती तत्वों ने उन पर हमला कर दिया. पंकज के परिजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से बाजार में अशांति फैलने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि आगामी एकादशी मेला के दौरान विशेष चौकसी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
घोसी में लगने वाला मेला एकादशी के अवसर पर काफी बड़ा होता है और हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं. प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता को उजागर किया है.