बिहार: जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुखिया के घर से हथियारों का जखीरा बरामद; चार आरोपी गिरफ्तार

जमुई: जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब मुखिया मुन्ना साव के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए है. साथ ही मौके से चार संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त थे.गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्ति कारीगर बताए जा रहे हैं. इनमें दो मुंगेर जिले के निवासी हैं, जबकि दो की पहचान कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रहने वालों के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया है कि वे लंबे समय से अवैध रूप से हथियार बनाने के धंधे में शामिल हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई मुख्यालय स्थित कल्याणपुर मोहल्ले में गुड्डू सिंहा के घर पर भी छापेमारी की, जहां से कुछ और निर्मित तथा अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है.बताया जा रहा है कि इस मामले में जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल शीघ्र ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेंगे.

स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई से सनसनी फैल गई है, क्योंकि मुखिया जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए मुन्ना साव के आवास पर इस तरह की अवैध गतिविधि का होना गंभीर सवाल खड़े करता है.फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisements