पटना : बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी मंगलवार को बाहुबली माने जाने वाले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के आवास पहुंचे. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर अहम बातचीत हुई. बातचीत के बाद अनंत सिंह ने अशोक चौधरी को अपने तबेले में ले जाकर लाखों रुपये की कीमत वाली भैंसें दिखाईं और मजाकिया अंदाज में कहा – “आइए, इसका बच्चा भी दिखाते हैं.”जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने घोषणा की थी कि वे जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में, राखी के दिन उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके अगले दिन वे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मिले थे. इन लगातार मुलाकातों ने उनके जेडीयू प्रत्याशी बनने की संभावना को और मजबूत किया है.
मुलाकात के बाद अशोक चौधरी ने कहा, “अनंत सिंह हमारे पुराने परिचित हैं. 1990 के चुनाव में, जब मेरे पिताजी प्रत्याशी थे, तब मैं उनसे समर्थन मांगने गया था. तब से हमारा संबंध बना हुआ है.” उन्होंने आगे कहा कि टिकट देने का निर्णय नीतीश कुमार और ललन सिंह का है, लेकिन अगर अनंत सिंह मोकामा से लड़ते हैं तो सीट बिना किसी कठिनाई के जीत सकते हैं.
अशोक चौधरी ने अनंत सिंह की राजनीतिक ताकत और प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, “अनंत सिंह मजबूत दावेदार हैं. वो जहां से खड़े होंगे, वहां से सीट निकाल लेंगे. उनके स्वभाव और विचार में कभी बदलाव नहीं आया. वे मेरे लिए भाई जैसे हैं.”जेडीयू के भीतर अनंत सिंह की वापसी को लेकर चर्चा तेज है, और यह मुलाकात चुनावी समीकरणों में नए संकेत दे रही है.अब निगाहें पार्टी नेतृत्व के फैसले पर टिकी हैं कि मोकामा से टिकट किसे मिलता है.