Bihar: अफेयर विवाद में नाबालिग छात्र ने छात्रा पर चाकू से किया हमला, दोनों की हालत गंभीर

भागलपुर : भागलपुर जिले में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई, जहां एक नाबालिग छात्र ने अपनी ही सहपाठी छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह घटना माछीपुर चौक के पास उस समय हुई जब दोनों छात्र-छात्रा कोचिंग सेंटर से बाहर निकले थे. बताया जा रहा है कि दोनों 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं और एक ही कोचिंग में आते थे.

घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। छात्रा रोज़ की तरह कोचिंग पढ़ने आई थी. इसी दौरान आरोपी छात्र भी वहां पहुंचा. कोचिंग सेंटर से करीब 50 मीटर दूर माछीपुर चौक पर दोनों के बीच पहले सामान्य बातचीत हुई, लेकिन फिर अचानक किसी बात को लेकर बहस तेज हो गई. बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर छात्र ने मुर्गा काटने वाला चाकू निकाल लिया और छात्रा पर हमला कर दिया.

हमले में छात्रा के हाथ पर तीन जगह गंभीर चोटें आईं, जिससे हाथ की मांसपेशियां बाहर तक निकल आईं.पेट में भी उसे गहरी चोट लगी है. वारदात के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

मौके पर पहुंचे पत्रकार जब वीडियो बना रहे थे, तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया.पुलिस जब आरोपी को भीड़ से बचाने आई तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.

Advertisements
Advertisement