Left Banner
Right Banner

बिहार: विधायक गोपाल मंडल का डांडिया नाइट धमाका: सलमान खान के गाने पर लगाए ठुमके; समर्थक ने रोका तो जड़ा थप्पड़

भागलपुर : भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे अपने कुर्ता को उठाकर सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘ढिंका-चिका ढिंका चिका’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कि डांस के दौरान उनके पीछे खड़ा एक जेडीयू समर्थक उन्हें टच करता है. इस पर विधायक गुस्से में आकर उस समर्थक को थप्पड़ मार देते हैं. तुरंत ही आसपास खड़े समर्थक और रिश्तेदार उन्हें पकड़कर शांत करते हैं. घटना के बाद विधायक गुस्से में डांस छोड़कर प्रोग्राम से चले गए. यह कार्यक्रम उनके बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया नाइट का बताया जा रहा है. इस दौरान उनके बेटे भी मंच पर मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल डांस और विवादों में चर्चा में आए हैं. करीब 7 महीने पहले NDA के होली मिलन समारोह में भी विधायक भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे. उस समय उन्होंने डांसर की गाल पर नोट चिपकाया और मंच के नीचे खड़ी महिला कार्यकर्ता के साथ भी डांस किया था. विधायक की यह हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कई लोग इसे मनोरंजन की दृष्टि से देख रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि यह व्यवहार अनुचित और विवादास्पद है.

 

Advertisements
Advertisement