Bihar: समस्तीपुर में दिनदहाड़े “बैंक ऑफ महाराष्ट्र” बैंक से 5 करोड़ से अधिक की लुट!

Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी, जहां दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाली जगह में से एक बड़ी बैंक डकैती की घटना को दिए हैं अंजाम. बताया गया हैं कि उक्त लुट की बड़ी घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र की है. जहां लगभग 8 से 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर, हथियार के बल पर 15 लाख रुपये नगद और बैंक के लॉकर रखे लगभग 5 करोड़ का सोना लूट कर फरार हो गए.

वहीं दिनदहाड़े बैंक से बड़ी लूट की घटना का सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में मची हड़कंप. समस्तीपुर पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है. वहीं इस घटना के संबंध में डिप्टी मैनेजर ने बताया है कि 8 से 9 की संख्या में अज्ञात अपराधी बैंक में घुसकर बैंक में मौजूद कर्मी और ग्राहकों को हथियार के बल पर कब्जे में कर 10 लाख रुपये नगद और लगभग 5 करोड़ का सोना लूट कर फरार हो गया. उक्त अपराधी लगभग 40 से 45 मिनट तक बैंक में घुसकर घटना को अंजाम दिया. लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद सभी कर्मी को एक कमरे और बाथरूम में बंद कर मौके से फरार हो गए.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बैंक और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

वहीं बैंक लूटकांड की घटना के संबंध में समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने बताना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस लुट के दौरान बैंक में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था.

Advertisements