Bihar: निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

औरंगाबाद: शहर के बायपास व एमजी रोड न्यू एरिया मुहल्ले स्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार की देर शाम सात बजे प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव की 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है.

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान परिजनों ने बताया कि जबसे महिला गर्भवती हुई है तबसे उसका इलाज निजी क्लीनिक में महिला चिकित्सक की देखरेख में कराया जा रहा था. महिला चिकित्सक द्वारा समय पर मॉनिटरिंग भी की जा रही थी.

रविवार की शाम तीन बजे अचानक महिला को असहनीय पीड़ा हुआ तो परिजन उसे लेकर उनके क्लीनिक पहुंचे. जांच के उपरांत महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन से प्रसव होने की बात कही. इसके बाद महिला को ऑपरेशन कक्ष में ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला चिकित्सक के पास एनेस्थीसिया का डॉक्टर नहीं था.

महिला चिकित्सक ने खुद से ही बेहोशी की सुई लगाई और ऑपरेशन करने लगी. इसी दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और महिला चिकित्सक के खिलाफ निजी क्लीनिक में ही हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद नेताओं का जमावड़ा भी लगा.

काफी देर तक समझौते की भी बात चली, लेकिन परिजन कार्रवाई पर अड़े रहे. जिस महिला चिकित्सक पर मृतक के परिजन आरोप लगा रहे है उन्हें हाल में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सबसे बड़ा पद दिया गया है. बड़ा पद मिलने के बाद भी ऐसी लापरवाही हुई यह सवाल के घेरे में है.

घटना की सूचना पर नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, समाजसेवी पुटुस मेहता, राजद नेता रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है और निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि मामला गंभीर है. कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा के मौत होने की सूचना मिली है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement