नारायणपुर (भागलपुर): भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी अरविंद चौधरी की करीब 52 वर्ष की पत्नी किरण देवी के घर से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पुत्रवधू पूजा कुमारी ने भवानीपुर थाना में आवेदन दी है.
आवेदन में लिखा गया है 29 अगस्त को दिन के करीब बारह बजे सास किरण घर से निकली।ीाके बाद वापस नहीं आई।इसके बाद काफी खोजने का प्रयास किया गया, नहीं मिली. तब भवानीपुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया. आवेदिका पूजा देवी मौजमाबाद निवासी मारुति नंदन चौधरी की पत्नी है. घर से लापता होने के बाद खोजने के क्रम में एक व्यक्ति ने बताया कि उसे नारायणपुर स्टेशन पर देखा गया.
नारायणपुर स्टेशन पर जब तक में उसके परिवार वालों ने पहुंचकर खोजने का प्रयास किया तब तक में हुआ वहां से चली गई थी. इसके बाद किसी ने परिवार वाले को सूचना दिया कि बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंथ चौक पर बैठी है. वहां भी खोजने का प्रयास किया तो वहां से भी वह गायब हो गई. फिर किसी तीसरे व्यक्ति ने कहा कि बरारी पुल के पास वह देखी गई है.परिवार वालों ने वहां पहुंचकर आसपास खोजने का प्रयास किया वहां भी नहीं मिला इसलिए भवानीपुर थाना में अपनी सास की गुमशुदगी का आवेदन दी है.