Left Banner
Right Banner

Bihar: सास भीख मांगकर दिन में करती रेकी, रात में दामाद करता चोरी, झोपड़ी से मिली KTM बाइक और चोरी का खजाना 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब चोरी की एक हाईटेक KTM बाइक को ट्रेस करते हुए वह एक भिखारिन महिला की झोपड़ी तक पहुंची. झोपड़ी के अंदर पुलिस को ना केवल महंगी बाइक मिली, बल्कि चांदी के सिक्के, आभूषण और करीब एक दर्जन स्मार्टफोन भी बरामद हुए. इस नजारे को देखकर पुलिस दंग रह गई.

पूछताछ में महिला ने बताया कि यह सारा सामान उसके दामाद का है, जो चोरी करके उसे लाकर दे देता था. महिला ने खुलासा किया कि वह दिन में भीख मांगने और छोटे-मोटे सामान बेचने का बहाना बनाकर इलाके में बंद घरों की रेकी करती थी. इसके बाद उसका दामाद रात में वहां चोरी करता और गहने, मोबाइल, महंगी बाइक व अन्य कीमती सामान झोपड़ी में छिपा देता था.

KTM बाइक, आधा किलो चांदी, विदेशी सिक्के बरामद

पुलिस ने मौके से एक KTM बाइक, आधा किलो चांदी, विदेशी सिक्के और विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनमें कुवैत का एक सिक्का और ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का भी शामिल है.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया, युवक की तलाश में जुटी

इस घटना पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके दामाद की तलाश जारी है. उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी का यह सामान कहां बेचा जाता था और विभिन्न देशों के सिक्के इनके पास कैसे पहुंचे.

Advertisements
Advertisement