भागलपुर: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में सोमवार देर शाम एक अनोखा मामला सामने आया. यहां चार बच्चों की मां अपने पति को छोड़कर पांच साल छोटे देवर के साथ तीन साल तक दिल्ली में रह रही थी. गांव लौटने पर पति ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद माहौल गरम हो गया.
जानकारी के अनुसार, मोनी देवी (35) की शादी करीब 17 साल पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव (40) से हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी हैं. लेकिन रामशरण को नशे की लत थी और वह पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस बीच मोनी देवी का पति के फुफेरे भाई संजय यादव (30) से प्रेम संबंध हो गया. नजदीकियां बढ़ीं तो 2022 में मोनी अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग दिल्ली चली गई.
करीब तीन साल तक दोनों दिल्ली में साथ रहे. रक्षाबंधन पर संजय यादव अपने गांव आया था. इसी दौरान सोमवार को मोनी देवी भी दिल्ली से सीधे उसके घर बीरबन्ना पहुंच गई. इसकी जानकारी मिलने पर पति रामशरण अपनी मां और बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गए. बच्चों ने पिता के साथ रहने की इच्छा जताई, जबकि मोनी देवी ने साफ कहा कि अब वह केवल अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. वहां पति, पत्नी और देवर के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. अंत में आपसी समझौते के बाद पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया. यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.