गया : बिहार के गया जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गया नगर निगम में कार्यरत मनीष मांझी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात डेल्हा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब मनीष अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था.बताया जा रहा है कि मनीष ने करीब तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़की का भाई वकील मांझी नाराज था। उसने परिवार की ‘बेइज्जती’ का हवाला देते हुए मनीष की हत्या की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
परिजनों के अनुसार, मनीष को रास्ते में घेरकर एक गली में ले जाया गया, जहां उसके सिर में गोली मार दी गई. गोली लगते ही मनीष की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मृतक के भाई और पत्नी ने लड़की के भाई वकील मांझी, विक्की मांझी, बबलू मांझी और विकास मांझी पर हत्या का आरोप लगाया है. डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, मनीष की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है.