Left Banner
Right Banner

बिहार: मुसहरा तालाब हत्याकांड: पिता ने कहा- मेरे बेटे की हत्या कर शव को तालाब में फेंका!

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित मुसहरा पोखर हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आया है.

मृतक शिवम कुमार उर्फ चिता भाई के पिता उमेश राय ने थाना में लिखित आवेदन देकर स्पष्ट कहा है कि उनके पुत्र की साजिश के तहत हत्या की गई है. थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 3 अक्टूबर की रात तक पुत्र से बातचीत हुई थी, लेकिन अगले दिन ग्रामीणों से सूचना मिली कि शिवम की लाश पोखर में पड़ी हुई है.

घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि भंवरे पर खून बिखरा पड़ा था, पास में शराब की बोतलें, कुरकुरे का पैकेट, पानी की बोतलें और तीन खून से सने गमछे भी पड़े थे. मृतक के पिता उमेश राय ने पुलिस को बताया है कि उनके पुत्र की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया हैं ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके.

उन्होंने थाना प्रभारी से निष्पक्ष जांच और हत्या में संलिप्त दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किए है. वहीं दूसरी ओर विभूतिपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई  है. बताते चलें कि क्षेत्र में इस हत्याकांड को लेकर गहरी नाराजगी और आमलोगों में आक्रोश के साथ ही साथ भय का भी माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement