हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बोधगया स्थित आवास पर बुधवार (12 मार्च, 2025) को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि होली बिहार, उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत का बहुत बड़ा पर्व है. हम पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर हम प्रसन्न हैं. सबलोग मिलकर सभी भेदभाव मिटाकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे.
होली पर घरों से न निकलें मुसलमान वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनलोगों की अलग-अलग बात है. अलग-अलग दिल का विचार है. विचार से हिंदुस्तान नहीं चलेगा. कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत बात करते हैं इससे हमको कोई मतलब नहीं है. उनके बारे में कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देना चाहते हैं. बता दें कि जुमे की नमाज और होली को लेकर लगातार अलग-अलग दल के नेताओं की ओर से बयानबाजी हो रही है.
‘हिंदुस्तान अनेक मजहब बोली, वेशभूषा, खान-पान सबमें एक है’
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यह संस्कृति है, अनेक मजहब, अनेक बोली, भाषा, अनेक वेशभूषा, अनेक खान-पान होने पर भी सब एक है. हमारे संविधान की भी यही विशेषता है अनेकता में एकता है.
‘स्वस्थ शरीर होगा तभी दिमाग भी स्वस्थ होगा’
पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि मेरी पार्टी जो मात्र अभी निबंधित पार्टी है. हमलोग मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली और रमजान की बधाई दी. कहा कि शरीर की विकृतियों को दूर करने के लिए उपवास रखना बड़ी चीज है. अल्पसंख्यक समाज के लोग रमजान में एक महीना रोजा रखते हैं. शरीर को हर तरह से शुद्ध करने का प्रयास करते हैं. स्वस्थ शरीर होगा तभी दिमाग भी स्वस्थ होगा. दिमाग स्वस्थ होगा तभी भारत में जो आपस में झगड़ा चल रहा है, लोग हिंदू-मुस्लिम की बात कर रहे हैं, यह सब भेदभाव मिटेगा.