बिहार: नबीनगर पुलिस ने चोरी गया ऑटो किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार; समाहरणालय पुलिस सभागार में SDPO ने की प्रेसवार्ता

औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस ने दो पेशेवर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने दी है. उन्होंने बताया कि 27 जून को 3 व्यक्ति जो अपराधिक प्रवृति के थे। उनके द्वारा डेहरी ऑन सोन से भाड़ा कर नबीनगर के लिए चले थे.जैसे ही ऑटो चालक घिरसिंडी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची. तीनों व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर ऑटो और मोबाइल छीनकर फरार हो गए.घटना की सूचना पर नबीनगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात की.मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर नबीनगर थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और टीम गठित कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई.

ऐसी के निर्देश पर आसूचना इकाई और नबीनगर पुलिस द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए छीने हुए ऑटो एवं मोबाइल जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नबीनगर के रंग बिगहा निवासी चिंटू कुमार यादव एवं सूरज रजक के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर आरोप पत्र गठित कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे है और इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी.

Advertisements