Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंग पड़ोसी की दबंगई देखने को मिला है. पड़ोसी ने बकरी के विवाद में पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है. घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी गेहूं साफ कर उसे सुखाने के लिए डाला हुआ था. तभी पीड़ित परिवार का पालतू बकरी सुखाने के लिए रखे गेहूं के दाने को खा लिया, जिससे पड़ोसी आग बबूला हो गए और पहले पत्नी और बाद में पति को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. मामला नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर की है. घायलों की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले के सुमन कुमार और उनकी पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है.
Advertisement
घटना के संबंध में सुमन कुमार और खुशबू कुमारी ने बताया कि उन्होंने अपने घर में बकरी पाल रखा है. उनकी बकरी पड़ोस के रहने वाले की सूख रही गेहूं को खाने लगा, जिसके बाद पड़ोसी आग बबूला हो गए और हम पर हमला कर दिए. सुमन ने बताया कि पहले पड़ोसी द्वारा उनकी पत्नी को पीटा गया, जिससे वो बुरी तरीके से घायल हो गई.
सूचना मिलते ही जब वो घर पहुंचे तो उनकी भी लाठी डंडे से पिटाई की गई. इस दौरान उन पर शीशा के बोतल से हमला किया गया, जिससे दोनों पति-पत्नी का सिर फट गया. पुलिस ने इलाज करा कर आने के बाद पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Advertisements