बिहार : अकबरनगर नगर पंचायत में नए स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत, विकास की उम्मीदें जगीं

सुल्तानगंज : नगर पंचायत अकबरनगर कार्यालय में मंगलवार को स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान निशांत कुमार ने नगर पंचायत अकबरनगर के स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला.मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने उन्हें फूलों का बुके और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. समारोह में उपस्थित लोगों ने नगर के सर्वांगीण विकास को लेकर नई उम्मीदें जताईं और कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएँ दीं.

बताया गया कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण सुल्तानगंज नगर परिषद और अकबरनगर नगर पंचायत में अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत थे. अब स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में निशांत कुमार के आने से नगरवासियों को विकास कार्यों में तेजी की आशा है.समारोह में शंकर दास, राजू, मंगल सिंह, जय हिंद, पिंटू, मिथिलेश सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने नई टीम से नगर में साफ-सफाई, पेयजल, सड़क निर्माण और अन्य आवश्यक सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई.

कार्यभार ग्रहण करने के बाद निशांत कुमार ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुँचाई जाएगी. नगरवासियों ने उनका स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Advertisements
Advertisement