किशनगंज : रेल मंत्रालय ने किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद की मांगों को स्वीकार करते हुए जिले के रेलवे नेटवर्क में कई नई सुविधाएं शुरू की हैं. किशनगंज स्टेशन पर अब 11 नई ट्रेनें रुकेंगी, जिनमें सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस और अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं. ठाकुरगंज स्टेशन पर दीघा-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का ठहराव मिलेगा, जबकि सीमांचल के अंतिम स्टेशन गलगलिया पर पांच ट्रेनों का ठहराव होगा.
15 सितंबर को अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन होगा, जिससे चार नई ट्रेनें इस रूट पर शुरू होंगी. कटिहार और सिलीगुड़ी के बीच नियमित ट्रेन सेवा के साथ पटना, लखनऊ और नरकटियागंज के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी.
नई ट्रेन सेवाओं से पौआखाली, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, तुलसिया और कादोगाँव सहित इलाके रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी, यात्रा खर्च कम होगा और स्थानीय व्यापारियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.