Bihar: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, समय पर पहुंची मदद ने बचाई जान

बक्सर :बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई, जब राष्ट्रीय उच्च पथ 922 के किनारे झाड़ियों से एक नवजात बच्ची को बरामद किया गया. शाम करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनी, जिससे वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित किया.सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नवजात को झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला. बच्ची की हालत नाजुक थी, जिसके कारण उसे तत्काल ब्रह्मपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है.

ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि बेहतर देखभाल के लिए बच्ची को चाइल्ड केयर सेंटर, बक्सर भेज दिया गया है. पुलिस इस अमानवीय घटना की जांच में जुट गई है और बच्ची को झाड़ियों में फेंकने वाले दोषियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है.उनका कहना है कि अगर समय पर बच्ची की आवाज न सुनी जाती, तो उसकी जान जा सकती थी. वहीं प्रशासन और समाजसेवी संस्थानों ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई परिवार नवजात की देखभाल में असमर्थ हो, तो बच्चे को गुप्त रूप से शिशु गृह या चाइल्ड केयर सेंटर को सौंप सकते हैं.यह घटना जहां समाज के कड़वे सच को उजागर करती है, वहीं यह भी दर्शाती है कि यदि नागरिक सजग रहें तो कई मासूम जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.

Advertisements
Advertisement