किशनगंज : किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के तातीबस्ती वार्ड नंबर 06 में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मोनिका कुमारी बोसाक, पति सूरज बसाक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मोनिका का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि मोनिका की शादी 22 अप्रैल 2025 को हुई थी और उसका मायका बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी में है. शादी के दो दिन बाद ही वे अपनी बेटी को ससुराल छोड़कर आए थे.
मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद भी दहेज की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिवार और आसपास के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं.