बिहार : शादी के 6 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दहेज में AC न देने पर हत्या का आरोप लगाया

औरंगाबाद : औरंगाबाद में शादी के 6 महीने बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज में एयर कंडीशनर न देने पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने यह भी कहा कि दामाद का दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था.मृतका, माली थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी चंदन सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की पत्नी ज्योति कुमारी (20) है। कुछ दिनों से वह अपने मायके में रह रही थी. रविवार को ही उसके ससुर विनोद सिंह और पति चंदन ने उसे विदा कराकर अपने घर ले गए थे. उसी रात परिजनों को बेटी की मौत की खबर मिली। जब परिजन लड़की के ससुराल पहुंचे, तो पति, सास और ससुर घर छोड़कर फरार हो चुके थे.

मृतका की मां का कहना है कि दहेज में एयर कंडीशनर न देने के कारण ससुराल वालों ने बेटी की गला दबाकर हत्या की.स्थानीय पुलिस टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी. पूरे मामले की जांच नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में की जा रही है.

मां के आवेदन के आधार पर नगर थाने में FIR दर्ज की गई है. इसमें ससुर विनोद सिंह, सास सतवंती देवी, पति चंदन उर्फ रवि रंजन और देवर कुंदन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है.थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का भी लग रहा है. मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं.पुलिस दहेज हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement