बांका : बांका के रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज चार महीने बाद नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. धनकुंड थाना क्षेत्र निवासी दिलीप दास (24) ने बताया कि उसकी शादी कविता कुमारी से 16 मई 2025 को हुई थी। शादी के बाद पत्नी केवल तीन महीने तक ससुराल में रही और फिर मायके चली गई.
दिलीप दास का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर योजना बनाकर पत्नी को प्रेमी के साथ भगा दिया. उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में मजदूरी करते हैं और कई बार पत्नी को वापस लाने के लिए ससुराल गए, लेकिन उन्हें न तो पत्नी से मिलने दिया गया और न ही उसे साथ भेजा गया. पति ने कहा कि पत्नी इंस्टाग्राम पर लगातार सक्रिय रहती थी और रील बनाती थी. हाल ही में उन्होंने देखा कि पत्नी ने एक अज्ञात युवक के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें दोनों की नजदीकियां स्पष्ट थीं.इससे उन्हें शक हुआ कि पत्नी का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दिलीप दास ने इस मामले में रजौन थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आवेदन और दोनों की तस्वीरें अपने पास रख ली हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.स्थानीय लोग भी इस घटना पर हैरान हैं और इसे परिवारिक विवाद व सोशल मीडिया के प्रभाव की एक नई मिसाल के रूप में देख रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है.