Kanhaiya Kumar FIR: बिहार की राजनीति में कदम रखते ही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ गईं. उनकी पदयात्रा तो खत्म हो गई लेकिन राजनीति बढ़ गई. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर कांग्रेस नेता के दिए गए एक बयान के खिलाफ बीजेपी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. ये कंप्लेन बीजेपी के दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है.
दानिश इकबाल ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी को संघी और आरएसएस को आतंकवादी कहा है. कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी उनसे नाराज है और उन्हें यह आपत्तिजनक लगा है. बीजेपी नेता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बार-बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
दानिश इकबाल ने FIR में लिखा है, “मैं अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में इंटरव्यू देख रहा था. उस अर्मयादित भाषा सुनकर मैं एवं अन्य कार्यकर्ता आहत और व्यथित हुआ. इन्होंने देश के प्रधानमंत्री और RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन को साक्षातकार के दौरान आतंकवादी शब्द का संबोधन कर गाली दिया जाना, जो एक संज्ञेय अपराध है. निवेदन है कि उपरोक्त नामित व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए.”
बिहार में जमीन मजबूत करने में लगी कांग्रेस
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री हुई है. पदयात्रा करके कन्हैया और कांग्रेस ने बिहार के ज्वलंत मुद्दों को लपक लिया है. पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बेगूसराय आए और उसके बाद पटना में सचिन पायलट आए. कांग्रेस अब बिहार में अपनी पुरानी जमीन कन्हैया कुमार के जरिए हासिल करना चाहती है. इसके लिए भले ही उन्हें अपने सीनीयर लीडर की नाराजगी झेलनी पड़े. बिहार में कन्हैया कुमार आगे क्या कुछ कर पाएंगे ये तो समय बताएगा. फिलहाल उन पर किए गए एफआईआर पर सबकी नजर है.