बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इस बात की ग्रामीणों को जानकारी हुई तो दोनों को पकड़ कर शादी करवा दी गई. वहीं इस मामले की जानकारी होने पर मौके पर लड़के और लड़कियों के परिजन पहुंचे. और ग्रामीणों भीड़ जुट गई. वीडियो वायरल होने पर ये मामला चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, इस मामले की किसी ने भी पुलिस को जानकारी नहीं दी है.
मामला जिले के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव का है. बीते दशहरा की रात ग्रामीणों ने दो प्रेमी जोड़ों को पकड़ लिया और दोनों प्रेमी जोड़ों की शादी करवा दी और कथित तौर पर उनकी पिटाई भी की गई. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों प्रेमी जोड़े दशहरा की रात छुपकर मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और चारों की शादी करवा दी.
ग्रामीणों ने कराई शादी
ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों लड़कियां आपस में चेचेरी बहन और लड़के भी दोनों चचेरा भाई हैं. दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं के घर की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है. इन दोनों का प्रेम-प्रसंग पिछले दो माह से चल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन पहुंचे और आसपास के लोग भी जुट गए.
गांववालों की मदद से दोनों प्रेमी जोड़ों की मौके पर ही शादी करवा दी गई. इसी बीच परिजनों ने पिटाई भी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले से अनजान है. पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. लोगों ने बताया है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. मामले की जांच की जा रही है. लड़की या लड़के वालों के पक्ष से अगर कोई शिकायत मिलती है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.