Bihar: सहरसा में एक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े उसे दो गोली मारकर हत्या कर दी, घटना के समय शिक्षक स्कूल से अपने घर जा रहा था, मृतक शिक्षक का नाम रविंद्र कुमार उर्फ राजकुमार बताया जा रहा है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों को पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Advertisements