Bihar: छपरा में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी भुवर घायल, पुलिस ने दबोचा

छपरा :बिहार में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके पर गिरफ्तार कर लिया.सारण जिले के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर मशरक एसडीपीओ के नेतृत्व में तरैया थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक संयुक्त टीम ने सगुनी गांव में घेराबंदी की.

जैसे ही पुलिस टीम ने इलाके को चारों ओर से घेरा, रणधीर कुमार उर्फ भुवर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें भुवर के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार, भुवर पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव का निवासी है और गोपाल राय का पुत्र है. वह पिछले कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और उसके खिलाफ सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं.रणधीर उर्फ भुवर इलाके के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल था और उसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी थी. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.इस मुठभेड़ से इलाके में पुलिस की सक्रियता और सख्ती का संदेश गया है, जिससे आम लोगों में राहत और अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है.

Advertisements