Bihar: कई कांडों में फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, जेसीबी और पॉकलेन जलाने सहित अन्य मामलों में था फरार 

औरंगाबाद: बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त कार्रवाई में वांछित कुख्यात नक्सली को मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़ा गया कुख्यात नक्सली गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के शिव टहल बिगहा निवासी पुकार भुईयां उर्फ पुकार मांझी (उम्र 27) है. यह लंबे समय से कई आपराधिक कांडों में फरार चल रहा था.

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान मदनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली को मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा नहर से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देसी कार्बाइन, दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसके निशानदेही पर भवनपुर थाना क्षेत्र के भीतरथोकड़ी के पास पंडा पहाड़ से एक कार्बाइन एवं एक देसी कट्टा को बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल से पता चला कि गिरफ्तार नक्सली के द्वारा 7 जनवरी 2025 को मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जला दिया गया था. 29 जनवरी 2025 की रात मदनपुर थाना क्षेत्र के ही गिधवा नाला के समीप निर्माणाधीन कार्य में लगे पॉकलेन मशीन को जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. 15 मई 2025 को अंजनमा के पास पईन (डुमरिया आहर पईन) साइट इनचार्ज से लेवी की मांग की गई थी. इसके अलावा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में एसटीएफ एवं औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान नक्सली के द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग किया गया था जिसमें इसकी संलिप्ता थी. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना में चार और गया. जिले के गुरूआ थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज है.

आवश्यक कार्रवाई के उपरांत कुख्यात नक्सली को जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसकी गिरफ्तारी से उनके मंसूबों पर पानी फिरा है. आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा. इस कार्रवाई में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Advertisements
Advertisement