बिहार के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब जनवरी 2025 से छात्रों को अंडा या मौसमी फल 6 रुपए की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. पहले यह दर 5 रुपये थी. बढ़ती ठंड और अंडे की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. हालांकि, अन्य महीनों में यह दर 5 रुपए ही रहेगी. विभागीय निर्देश के अनुसार सिवान समेत सभी जिलों के प्रधानाध्यापकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, अतिरिक्त खर्च का प्रबंधन उपलब्ध बजट से किया जाएगा.
योजना की निगरानी और जांच भी होगी
सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, जनवरी से सभी स्कूलों में छात्रों को अंडा या मौसमी फल वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान योजना की निगरानी के लिए जांच भी की जाएगी ताकि सभी बच्चों को लाभ मिले और योजना में किसी प्रकार की बाधा न आए. यह फैसला बच्चों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने और ठंड के मौसम में उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारियों ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि, वितरण की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए.