गया : शहर के गोदावरी भैरव स्थान सामुदायिक भवन में गया जी सेवा भारती के 100 वर्ष पूरे होने के पावन अवसर पर भव्य कन्या पूजन उत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ उपस्थित हुए. कन्या पूजन भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है, जिसमें नवरात्र के दौरान छोटी बच्चियों को देवी दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजित किया जाता है.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित कई प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधिवत कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने कन्याओं के चरण धोकर, तिलक कर और आरती उतारकर उन्हें देवी दुर्गा का रूप मानकर वंदन किया. उन्हें चुनरी, उपहार और प्रसाद प्रदान किया गया. इस दौरान भजन-कीर्तन और दुर्गा स्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि के इन पावन दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. हमारी संस्कृति में कन्या को देवी का स्वरूप माना गया है और कन्या पूजन कर हम मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सौ वर्षों की यात्रा में समाज को सेवा, राष्ट्रवाद और संस्कारों से जोड़ा है. यह अवसर हम सभी के लिए गर्व का है कि संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हम मां दुर्गा के आशीर्वाद से समाज में एकता और शक्ति का संदेश फैला रहे हैं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य लोग और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित जनों ने मां दुर्गा से समाज की समृद्धि, शांति और शक्ति की कामना की.