बिहार: ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

भागलपुर : भागलपुर में मालवाहक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए .घटना, गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से कुछ दूर पावर ग्रिड के पास मोड़ पर हुई. जानकारी के अनुसार, मालवाहक ऑटो पर दो महिलाओं सहित चार लोग सवार थे. अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया इस हादसे में मोहनपुर गांव निवासी प्रमोद यादव की मौत हो गई.

जबकि दो महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए .डायल-112 की पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है मृतक के परिजन दिलीप ने बताया कि प्रमोद एक निजी फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहा था. हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है गांव वालों ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना हुई .मृतक और दो महिलाएं रोजाना की तरह काम पर भागलपुर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ. मृतक को तीन बच्चे हैं मजदूरी कर किसी तरह घर का भरण पोषण करता था घटना के बाद मौके पर पहुंची परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची टीम में तैनात सब इंस्पेक्टर हरिंदर साह ने बताया कि जब हम लोग पहुंचे तो ऑटो पलटी हुई थी और आगे-पीछे कोई अन्य गाड़ी मौजूद नहीं थी दो महिलाएं घायल अवस्था में थीं और एक पुरुष की स्थिति गंभीर थी, जबकि एक की मौके पर मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement