Bihar: जानकीनगर में बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन दोस्त एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड 10 के पास पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर हुई.जानकारी के अनुसार, तीनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर जानकीनगर से मुरलीगंज की ओर जा रहे थे. वहीं, मुरलीगंज से जानकीनगर की ओर आ रही निरंजन ट्रैवल्स की बस (नंबर BR43P9268) से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मृत युवक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के राधा नगर वार्ड-17 निवासी स्वर्गीय नागो यादव के पुत्र सबीन कुमार के रूप में हुई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल युवकों में उसी वार्ड के रजनीश कुमार उर्फ छोटू कुमार और सागर कुमार शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने ले गई है.घटना के चश्मदीद आलोक कुमार अकेला ने बताया कि तीनों युवक जिस पल्सर बाइक पर सवार थे, वह बहुत तेज गति से चल रही थी. टक्कर के बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि वे यात्रियों के बीच छिपकर फरार हो गए.

मृतक के पिता नागो यादव ने बताया कि उनका बेटा अपने दो दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements