बिहार: सरकारी स्कूलों के तीन लाख विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा तैयारी शुरू, ICT लैब और हाई स्कूल में विशेष कक्षाएं आयोजित

पटना: जिले के सरकारी स्कूलों में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लगभग तीन लाख विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कराई जाएगी. इस उद्देश्य के लिए जिले के 75 आईसीटी लैब में विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर और बड़े स्क्रीन वाले टीवी की सुविधा लगाकर ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी.

शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. बिजली की अनुपलब्धता की स्थिति में कक्षाओं को बैट्री और इन्वर्टर के माध्यम से संचालित किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब और मेधावी बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य प्रतियोगी परीक्षा आधारित करियर के लिए सक्षम बनाना है. प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के तहत सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक विद्यार्थी ऑनलाइन कोचिंग में भाग लेंगे. पूरे सप्ताह में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम और विषयों से संबंधित प्रश्नों का टेस्ट लिया जाएगा.इस टेस्ट के माध्यम से मेधावी बच्चों की पहचान की जाएगी और उन्हें विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस पहल से न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति समझने और अभ्यास करने का अवसर भी मिलेगा. इसके साथ ही यह पहल सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने और मेधावी छात्रों को बराबरी का मौका देने में महत्वपूर्ण साबित होगी. शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत लाखों छात्रों को मुफ्त और व्यवस्थित तरीके से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे राज्य के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

Advertisements
Advertisement