Bihar: ऑपरेशन ‘नया सवेरा’: मानव तस्करी पर लगेगी लगाम, 15 दिन तक चलेगा विशेष अभियान

पटना: बिहार में मानव तस्करी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से बिहार पुलिस ने एक बड़ी पहल की है. पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बुधवार को पटना में ऑपरेशन ‘नया सवेरा’ की शुरुआत की घोषणा की. यह अभियान 31 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा. इसके तहत मानव व्यापार, बाल श्रम, रेड लाइट एरिया और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से पीड़ित लड़कियों, महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू कर पुनर्वास की दिशा में काम किया जाएगा .इस ऑपरेशन के अंतर्गत पूरे राज्य में अभियान चलाया जाएगा.डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो जिलों की पुलिस को मुख्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय मानव व्यापार निरोध दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्या लय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई.

डीजीपी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सफेदपोश लोगों की आड़ में बाल उत्पीड़न जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. समाज में ऐसे मामलों के खिलाफ आवाज उठाने के बजाय, पुलिस के खिलाफ ही आंदोलन होने लगते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने यह भी बताया कि मानव तस्करी, नारकोटिक्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध बन चुका है. पिछले कुछ वर्षों में करीब 7 हजार बच्चों के लापता होने के मामले दर्ज हुए, जिनमें से 4500 से 5 हजार बच्चों को बरामद कर लिया गया, लेकिन अभी भी 2 से 3 हजार बच्चों का कोई सुराग नहीं है. इन बच्चों को बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और वेश्यावृति जैसे धंधों में धकेला जा रहा है.

इस साल अब तक 150 से अधिक मानव तस्करी से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ ही, गुमशुदगी के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है, जो पहले लगभग 3 हजार थे, अब 10 से 12 हजार तक पहुंच गए हैं.

Advertisements