जमुई: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का पर्व Oxford Group of Schools के लिए गर्व और सम्मान का संदेश लेकर आया. जमुई जिले के मुख्य समारोह में विद्यालय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. विद्यालय के बच्चों ने अपनी अनुशासित परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुति और रचनात्मकता से सभी का दिल जीत लिया.
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत दयाल ने विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा को मंच पर बुलाकर बधाई दी और विद्यालय को “जमुई का गौरव” बताया.Oxford Group of Schools के प्रशिक्षित बैंड दल ने जमुई स्टेडियम और पुलिस लाइन परिसर में देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया.बच्चों के उत्साह और तालियों की गूंज ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया.विद्यालय की NCC और स्काउट-गाइड टीम ने कदम से कदम मिलाकर परेड में अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया.अधिकारियों और दर्शकों ने खड़े होकर बच्चों का अभिवादन किया, जो उनकी उत्कृष्ट ट्रेनिंग का प्रमाण था.
Oxford Junior International School (प्ले स्कूल) के छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मंचासीन अतिथि भी बच्चों की मासूमियत और प्रस्तुति देखकर मुस्कुरा उठे.Oxford Public School, Jamui के बच्चों ने भी मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उनकी ऊर्जा, रचनात्मकता और तालमेल ने दर्शकों को बांधे रखा.मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा – *“Oxford Group of Schools ने शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का जो उदाहरण पेश किया है, वह जिले के लिए गर्व की बात है.विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा.यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। Oxford परिवार शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखता, बल्कि अनुशासन, कला और संस्कृति के संतुलन पर भी विश्वास करता है.
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया और भविष्य में शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया.