Left Banner
Right Banner

Bihar: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-बाइक की टक्कर में पिता की गई जान, जिदंगी-मौत से जूझ रहा पुत्र

सुपौल: पिपरा-सिहेंश्वर पथ एनएच 106 फ्लावर मिल अमहा पिपरा के समीप बुधवार की सुबह स्विफ्ट कार एवं मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्र बुरी तरह घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने स्थिति चिंताजनक देख सुपौल रेफर कर दिया.

घायल शिक्षक राजीव कुमार एवं पुत्र कृष्णा कुमार को सदर अस्पताल सुपौल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने राजीव कुमार मृत घोषित कर दिया. मृत्यु की खबर स्वजन को मिलते ही अमहा के पास एनएच 106 जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मध्य विद्यालय मानगंज में कार्यरत थे. अपने पुत्र के साथ मध्य विद्यालय मानगंज मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि घर से ही कुछ दूरी पर उसकी कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग परेशान हो उठे. ग्रामीण पहुंचकर जख्मी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा.

बताया गया कि पुत्र कृष्ण कुमार की भी स्थिति नाजुक है जिसे सुपौल से दरभंगा रेफर कर दिया गया. इस दर्द विदारक घटना से गांव में मातम छा गया है. स्वजन मृतक के शव को एनएच 106 जाम कर शिक्षक स्वजन को सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा को लेकर जाम कर दिया.

 

Advertisements
Advertisement