गयाजी: श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति इलाके चौदह सईयां गयापाल पंडा समाज की ओर से विष्णुपद मंदिर प्रांगण में पितृपक्ष मेला- 2025 के कुशलता पूर्वक सफल संचालन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में डीएम शशांक शुभंकर, एडीएम परितोष कुमार, एसएसपी आनंद कुमार,सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव,नगर आयुक्त कुमार अनुराग, रामानुज मठ के महंत श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य,विष्णुपद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव, मेला थाना अध्यक्ष,आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया एवं उषा डालमिया सहित जिले के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पितृपक्ष मेले में उत्कृष्ट कार्य करने पर अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सारस्वत पूर्वक सम्मानित किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि आप सभी गयापाल पंडों एवं गया वासियों के सहयोग से मेला शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.आने वाले पिंडदानियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराया गया. उनके सुख सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया. जिसका नतीजा हुआ कि इस वर्ष पूर्व के वर्षों की भांति 30 लाख से अधिक पिंडदानी गया जी पहुंचे थे. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पिंडदानियों को बेहतर सुविधाएं दी गई. जिससे पूरे देश में गया जी की मान-प्रतिष्ठा बढ़ी है.पंडा समाज ने पितृपक्ष मेले के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार जताया और उनके कार्यो की प्रशंसा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल एवं मंच का संचालन प्रेमनाथ टईया ने किया. इसके पूर्व डीएम एवं एसएसपी ने भगवान विष्णु का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल, सचिव गजाधर लाल पाठक, महेश लाल गुप्त, कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल, सदस्य मणिलाल बारिक, प्रेम नाथ टईया, गजाधर लाल कटरियार, बच्चू लाल चौधरी, अमरनाथ धोकड़ी, संजय नकफोफा, नंदकिशोर गुप्ता, रामकुमार बारिक, मुन्नालाल महतो, रविंद्र गुर्दा,शिवम गुर्दा, प्रवीण पाठक,नीतीश विट्ठल समेत पंडा समाज के लोग उपस्थित थे.