पूर्णिया : पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र स्थित गुलाबबाग की सिंघिया बस्ती में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जहरीले रसेल वाइपर सांप ने 18 वर्षीय युवती सुजीता कुमारी को डंस लिया. युवती के परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए न केवल उसे इलाज के लिए पूर्णिया GMCH पहुंचाया, बल्कि सांप को भी पकड़कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर साथ ले गए.
डॉक्टर से परिजनों ने लगाई गुहार
घटना रात करीब 9 बजे की है, जब बिजली गुल हो गई थी. गर्मी के कारण सुजीता आंगन में टहल रही थी, तभी रसेल वाइपर ने उसे पैर में डंस लिया.चाचा छोटू पासवान ने बताया कि चीख सुनकर परिवार वाले दौड़े और टॉर्च की रोशनी में सांप को भागते देखा. उसे तुरंत पकड़ लिया गया और अस्पताल ले जाया गया.GMCH अस्पताल में लड़की और सांप को साथ देखकर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी चौंक गए. परिजनों ने डॉक्टरों से गुहार लगाई, “डॉक्टर साहब, बच्ची को इस सांप ने डंसा है. किसी तरह उसकी जान बचा लीजिए.” डॉक्टरों ने बिना देर किए उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया.
GMCH के चिकित्सकों के अनुसार, रसेल वाइपर अत्यंत जहरीला सांप होता है. युवती को तुरंत 30 से अधिक एंटी-वेनम वायल दिए गए. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और उसे 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है.डॉक्टरों का कहना है कि यदि समय रहते इलाज नहीं होता तो हालत बिगड़ सकती थी.परिजनों ने कहा कि जब युवती पूरी तरह ठीक हो जाएगी, तब रसेल वाइपर को जंगल में छोड़ देंगे.