बिहार: दरभंगा के जाले में इलाज के दौरान मरीज की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़ और सड़क जाम से हड़कंप

दरभंगा : दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या-13 निवासी मो. कयुम के 42 वर्षीय बेटे मो. गन्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर बवाल किया. अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, जबकि सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और पथराव भी किया गया.

बीती रात करीब 10:30 बजे मो. गन्नी को अचानक बाएं सीने में तेज दर्द हुआ. परिजन उन्हें तुरंत जाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अस्पताल प्रभारी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उनका इलाज शुरू किया. डॉक्टर ने कहा कि मरीज को दिल का दौरा पड़ा था. वह पसीने से तरबतर थे और सीने में तेज दर्द की शिकायत कर रहे थे.

तत्काल दवाइयाँ दी गईं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. गंभीर अवस्था को देखते हुए मरीज को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया. एम्बुलेंस से उन्हें वहां भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. परिजनों का आरोप है कि समय पर बेहतर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उनकी मौत हुई. प्रशासन ने स्थिति संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisements
Advertisement