पटना के दानापुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप और उनके करीबी गोरख राय को बदमाशों ने गोली मार दी. इस दौरान गोरख राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय बुरी तरह जख्मी हो गए. रंजीत को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना दानापुर के पोठिया बाजार की है. वारदात के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि दही गोप दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं. रंजीत राय उर्फ दही गोप श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए हुए थे.
वहां से वे घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस दौरान रंजीत और उनके सहयोगी को गोली लगी. घटना में रंजीत के सहयोगी गोरख ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दही गोप घायल हैं.
VIDEO | One person was shot dead, while another person was injured in shooting in Bihar's Danapur earlier today. Here's what inspector Bhanu Pratap Singh said about the incident:
"Two people have been shot at in Pethiya Bazaar which comes under the jurisdiction of Danapur Police… pic.twitter.com/noODpv0is7
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2024
घटना के संबंध में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार में दो व्यक्तियों को गोली लगी है, एक का नाम रंजीत राय उर्फ दही गोप है. वहीं दूसरे का नाम गोरख राय है. गोरख की घटनास्थल पर मौत हो गई है.रंजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इस हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया. घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है.