पटना :पटना मेट्रो का लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. 20 अगस्त से मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा. पहले यह ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन डिपो से जुड़े कुछ जरूरी काम समय पर पूरे नहीं होने के कारण इसमें देरी हो गई.यह ट्रायल रन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किया जाएगा.इस दौरान मेट्रो की रफ्तार, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की पूरी जांच की जाएगी.ट्रायल सफल रहने के बाद ही मेट्रो को यात्रियों के लिए चालू किया जाएगा.
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के अधिकारियों के अनुसार डिपो में जरूरी कार्य अब पूरे हो चुके हैं और मेट्रो को पटरी पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली गई है. लक्ष्य है कि सितंबर के अंत तक मेट्रो सेवा की शुरुआत कर दी जाए.
पिछले महीने पटना मेट्रो की तीन कोच पुणे से सड़क मार्ग द्वारा पटना लाई गई थीं. इन्हें 74-74 चक्कों वाले विशेष भारी ट्रकों पर लादकर लाया गया. इन ट्रकों की अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई थी, जिससे पटना पहुंचने में करीब 8 से 9 दिन का समय लगा.ये कोच पटना गया डोभी मार्ग से राजधानी में प्रवेश किए और ISBT डिपो में रखा गया है. यह मेट्रो परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. ट्रायल के सफल होते ही पटना देश के उन शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा जहां मेट्रो सेवा उपलब्ध है.