पटना : पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एनएच-31 पर वाहन जांच के दौरान बुधवार देर रात पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को एक कट्टा और नकदी के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने खुशरुपुर के बैकटपुर गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
छापेमारी में पुलिस ने छह देसी कट्टा, नौ कारतूस, चार अधनिर्मित बैरल, चार अधनिर्मित ट्रिगर, एक अधनिर्मित बट बॉडी, हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 50 से अधिक औजार, पांच मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान खुसरुपुर निवासी संजय शर्मा उर्फ संजय मिस्त्री, मनीष गोप और सौरभ कुमार के रूप में हुई. वहीं बाइक सवार बदमाश सालिमपुर निवासी सचिन कुमार, नालंदा के तेलमर का अंकित कुमार और खुसरुपुर निवासी शशि कुमार उर्फ छोटे पासवान बताए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, तीनों बदमाश हाइवे पर लूटपाट की योजना बना रहे थे और हथियार दिखाकर वारदात को अंजाम देने निकले थे. तलाशी में एक कट्टा और तीन हजार रुपए नकद बरामद हुआ.दुर्गा पूजा और आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस सीमावर्ती इलाकों और मुख्य सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है. इस सफलता को पुलिस ने बड़ी उपलब्धि बताया है और आगे मामले की गहन जांच की जा रही है.