Left Banner
Right Banner

Bihar: पटना से आई निगरानी टीम ने ओबरा अंचल कार्यालय परिसर स्थित डाटा सेंटर से 20 हजार रुपए के साथ राजस्वकर्मी को दबोचा

औरंगाबाद: पटना से आई निगरानी की टीम ने ओबरा के अंचल कार्यालय स्थित डाटा सेंटर से रिश्वत के रूप में लिए 20 हजार रुपए के साथ मंगलवार के अपराह्न डेढ़ बजे दबोचा है. निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई छह सदस्यीय टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.गिरफ्तारी के बाद डीएसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी शिकायत ओबरा के मानिकपुर निवासी उदय कुमार के द्वारा की गई थी.उदय कुमार के द्वारा दिए गए शिकायत में बताया गया था कि राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार के द्वारा जमीन के परिमार्जन प्लस का ऑनलाइन करने के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी.

शिकायत की जांच के बाद मामला सत्य पाए जाने के बाद निगरानी थाना सर्कुलर रोड पटना में 60/25 दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी के बाद धावा दल गठित कर आज ओबरा अंचल कार्यालय स्थित डाटा सेंटर से गिरफ्तार किया गया।.निगरानी डीएसपी ने बताया कि प्रमोद कुमार ने स्वयं रिश्वत की राशि नहीं ली थी लेकिन उक्त रिश्वत की राशि टिफिन बॉक्स में झोले से बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद टीम राजस्व कर्मचारी को लेकर पटना चली गई.

वही इस मामले में उदय कुमार ने बताया कि उनके पिता के नाम सेज़मिन है और उसी का परिमार्जन करना था. परन्तु ऑनलाइन करने के नाम पर राजस्वकर्मी प्रमोद कुमार के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी लिखित सूचना निगरानी विभाग को दी गई.

Advertisements
Advertisement