जमुई : जमुई में रविवार को देशभक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला, जब भारत विकास परिषद और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रशाल में हुआ, जिसमें जमुई जिले के दस प्रखंडों से जुड़े 30 से अधिक निजी विद्यालयों के लगभग 400 बच्चों ने हिस्सा लिया.प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी, संस्कृत और लोक गीतों का गायन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया बल्कि उनमें देशभक्ति का जोश और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी संचारित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. निरंजन कुमार और प्रेमलता ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीएमपी-11 के कमांडेंट और अरवल के पूर्व पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करती है और बच्चों में देशप्रेम की भावना को गहरा करती है. वहीं दक्षिण बिहार के प्रांतीय सचिव मुकेश जी ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों – शाखा, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है. चयनित टीमें अंततः राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं.
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम्और राष्ट्रगान से हुआ. ऑक्सफोर्ड स्कूल बैंड ने अनुशासित प्रदर्शन कर सभी अतिथियों का अभिवादन किया. इस आयोजन ने न केवल बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाई, बल्कि समाज में सहयोग, संस्कार और समर्पण की भावना को भी प्रबल किया.