Bihar: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे पवन सिंह, लेकिन जबरा फैंस के सैलाब ने रोक दिया रास्ता, गांव वालों से बिना मिले लौटे ‘पावर स्टार’ 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह सोमवार को भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवैनिया गांव में गंगा कटाव और बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे. यहां बाढ़ और नदी कटाव ने ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.

प्रशासनिक मदद के साथ-साथ अब यहां जनप्रतिनिधियों और सेलिब्रिटी चेहरों की आमद भी देखी जा रही है, जिससे प्रभावितों को उम्मीद की किरण नजर आ रही थी. लेकिन पवन सिंह की यह संवेदनात्मक यात्रा एक अप्रत्याशित भीड़ की भेंट चढ़ गई.

जैसे ही उनका काफिला गौरा पुल के पास पहुंचा, हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े. बारिश, कीचड़ और सड़क पर पानी होने के बावजूद पवन सिंह के प्रशंसकों का उत्साह किसी तूफान की तरह फूटा. लोग बसों की छत, पुल की रेलिंग और सड़कों पर खड़े होकर ‘पावर स्टार’ की एक झलक पाने को बेताब दिखे.

भीड़ इस हद तक अनियंत्रित हो गई कि सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई. हालात को देखते हुए पवन सिंह ने अपनी गाड़ी से कुछ पल बाहर आकर फैंस का अभिवादन किया, लेकिन प्रशासन की सलाह पर उन्हें सुरक्षा कारणों से वहीं से लौटना पड़ा. उनके साथ मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से सुरक्षित निकालने में जुटे रहे

Advertisements
Advertisement