बिहार :पीएम मोदी की मां का अपमान करने वालों को जनता कभी नहीं करेगी माफ़-सुशील 

औरंगाबाद: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को गाली दिए जाने की पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कड़ी निंदा की है. शनिवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे समाज में मां का स्थान अत्यंत ऊंचा और पवित्र है. एक मां का अपमान कराने के लिए देश और बिहार की जनता राहुल और तेजस्वी को कभी माफ नहीं करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को अपमानित कराना विकृत मानसिकता और हताशा का परिचायक है. पीएम मोदी को पूरी दुनिया सम्मान करती है, मगर भारत की राजनीति में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जिस तरह की मुद्दा विहीन राजनीति शुरू की है, वह उनके सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी, गर्त में ले जाएगी। मैं इसकी निंदा करता हूंं. श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में पीएम की आलोचना और निंदा की जा सकती है, लेकिन शब्दों की मर्यादा की सीमा नहीं लांघ सकते है। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है.

योजना के नाम पर झूठा प्रचार बर्दास्त नहीं : 

पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि मां-बहन योजना के नाम पर महागबंधन द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है. गलत तरीके से फार्म भरवाकर ग्रामीण महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है और अपमानित किया जा रहा है. इस संबध में शिकायत मिलने पर हमारे कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. श्री सिंह ने कहा कि मां-बहन योजना के नाम पर कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के अंजनिया और देव प्रखंड के बरंडा गांव में फर्जी फॉर्म भरवाने का मामला सामने आया है. मां-बहन योजना यदि महागठबंधन के चुनावी मैनिफेस्टो में होता तो हमारे कार्यालय प्रतिनिधि की ओर से कोई प्राथमिक दर्ज नहीं करवाई जाती, लेकिन यदि कोई फर्जीवाड़ा कर जनता को गुमराह करेगा तो हम उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया में जायेंगे. जो वीडियो मुझे प्राप्त हुए है, उसमें महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रूपये मिलने की बात कहीं जा रही है. इसके अलावा महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव की तरह आने वाले चुनाव में जनता और मतदाताओं से धोखाधड़ी न हो इसको लेकर हम तत्पर है.

वीडियो में यह नहीं कहा जा रहा है कि सरकार आने पर राशि दी जाएगी बल्कि वीडियो में साफ-साफ कहा जा रहा है कि प्रत्येक महीने 2500 रूपये मिलेंगे.  यह आम जनता के साथ ठगी है. वीडियो और ऑडियो की साजिश के पीछे है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह, पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement