औरंगाबाद: लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में बाहर से लोगों को बुलाया जा रहा है. स्थान का नाम गलत बता रहे है. भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाले अब मंदिर में यकीन करने लगें है.यह बात जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कही.
उन्होंने कहा कि वोट की लालच में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लार टपका रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी को खतरनाक और देश को बर्बाद करने वाला बताया है जिस तरह की भाषा वे बोले है उसका भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को कांग्रेस जितनी गालियां देंगे, मोदी जी उतनी ही ताक़त से आगे बढ़ेंगे. तेजस्वी यादव जी ने भी भाषा की मर्यादा तोड़ी है, उन्होंने नरेंद्र मोदी को चुना और खैनी की तरह रगड़ देने कि बात कहा है. इसका जनता जवाब देगी. हाल ही में नरेंद्र मोदी जी का गया में सभा होने वाला है, उनके सभा की भीड़ देखी जा सकती है. इनकी भीड़ से ज्यादा भीड़ होगी। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है। एनडीए एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन की महाहार तय है, जिस तरह से ये चुनाव आयोग को टारगेट कर रहे है, वह एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ माखौल उड़ाने जैसा है. ये चुनाव जीतते है तो चुनाव आयोग सही हो जाता है और जब हारते है तो गलत हो जाता है. इन्हें चुनवा आयोग से माफी मांगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर 13 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन रहे है. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहे है. पटना एयरपोर्ट का पुनः निर्माण किया गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट सितंबर माह में तैयार हो जायेगा। बिहटा एयरपोर्ट का भी काम तेजी से चल रहा है. नरेंद्र मोदी जी ने नमो भारत, बंदे भारत और अमृत भारत की सौगात दी है। बिहटा में मखाना को जीआई टैग मिला है और मखाना कोर्ट का भी गठन किया गया है. बोध गया में आईआईएम (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) और भागलपुर में ट्रिपल आईटी की स्थापना की गई है. आईआईटी पटना का स्ट्रेंथ बढ़ाया गया है. पुनौरा धाम में माता जानकी के मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. हर घर 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है. बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को 1100 रूपये पेंशन दिया जा रहा है. औरंगाबाद के नवीनगर में 2400 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा.
यह देश का दूसरा सबसे बड़ा पॉवर प्लांट है. 120 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. बिहटा से औरंगाबाद रेल लाइन के लिए फंड जारी किया गया है. वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेस-वे जिले से होकर गुजर रही है, जो यहां की तस्वीर बदल देगी. देव सूर्य मंदिर और रुद्रकुंड का सौंदर्यीकरण किया गया है. देव में रिंगरोड का निर्माण होगा. एनएच -139 औरंगाबाद से पटना तक निर्माण कार्य के लिए डीपीआर पर काम किया जा रहा है.
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजन सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल नारायण सिंह, बिजेंद्र चंद्रवंशी सहित कई अन्य मौजूद रहे.