Bihar: सुपौल जिला मुख्यालय स्थित चौघारा ग्राम में रविवार को ऋण माफी को लेकर जनता की अदालत, संकल्प सभा तत्पश्चात संकल्प यात्रा आयोजित की गई.
जनता की अदालत को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि, यह अदालत वैसे लोगों के लिए लगाया गया है, जो अपने लोन का भुगतान करने में असमर्थ हैं एवं जिनको दिन-प्रतिदिन मानसिक और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. ऋणी परिवार की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने एवं जनता के निर्णय हेतु जनता की अदालत का आयोजन किया गया है. ऋणी का दुख बहुत ही पीड़ादायक है. कर्ज से दबे परिवार को ऋण वसूली करता शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से अति प्रताड़ित करते हैं. डॉ. कुमार ने कहा कि ऋण माफी आंदोलन बिहार वासियों के लिए बहुत आवश्यक है. जिन्दगी से सबको हमदर्दी है लेकिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ग्रुप लोन महा सिरदर्दी है.
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है ऋणी आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना के कारण घर छोड़कर भागने को बेबस हैं. ऋण से पीड़ित परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है. ऋण माफी के बाद ही गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी.
लोन माफी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है. जो जाति, पार्टी और धर्म से ऊपर है. हमारा मकसद किसी पार्टी के समर्थन या सरकार के खिलाफ नहीं है. बल्कि लोन पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाना है.
सरकार से गुजारिश करते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि, आर्थिक राहत, गरीबी उन्मूलन, मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय, वित्तीय स्थिरता, आर्थिक विकास, मानसिक तनाव से मुक्ति, जीवन स्तर में सुधार, सामाजिक सुरक्षा में वृद्धि और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गरीब, किसान, बेरोजगार छात्र, युवा सहित महिलाओं का 10 हजार से 5 लाख रुपया तक का लोन सरकार को माफ करना चाहिए. दर्जनों ऋणी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीबों के खून पसीना से अर्जित संपत्ति पर डाका डाल रही है, गरीब महिलाओं को लोन देकर 12 से 42 प्रतिशत ब्याज वसूलने का कार्य कर रही है. ऋण वसूली कर्ता महिलाओं को रात के 12 बजे भी फोन करके गाली गलौज देते हैं.
कार्यक्रम में सुधीर यादव, कृष्ण कुमार, नरेश राम, शशि मंडल, शंभू यादव, फुलेंद्र यादव, दिनेश मेहता, प्रदीप शर्मा, मुकेश यादव, ललित यादव,मो॰ साबिर, प्रो. अरुण कुमार, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, रणधीर यादव, मनखुश कुमार, सपना देवी, शांति देवी, प्रियंका विश्वकर्मा, सोनी देवी, रूपम आदि मौजूद थे.