नवगछिया: बरौनी-कटिहार रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ.बखरी रेलवे स्टेशन के पूरब पोल संख्या 29-21 बी, मेन लाइन के समीप करीब 9:15 बजे एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव क्षत-विक्षत हालत में था. पेट, गर्दन और हाथ कटकर कई टुकड़ों में बिखर गए थे.
खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। रेल थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक ने गेहुँआ रंग की गंजी और कोकाकोला रंग का जंघिया पहन रखा था. उसके दाहिने हाथ में लाल धागा भी बंधा हुआ था. पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर नवगछिया रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. शव को पहचान के लिए निश्चित समय तक सुरक्षित रखा जाएगा. पहचान होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर कर रही है .