बिहार: पालतू कुत्ते को लड़ने से रोका तो मालिक का कान काटा, युवक अस्पताल लेकर पहुंचा

कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है. वह इंसानों के दोस्त हैं. कुत्ते अपने मालिक से मिले प्यार और देखभाल का कई गुना लौटाते हैं. वह मालिक की सुरक्षा, साथ और खुशी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इसलिए लोग सबसे ज्यादा कुत्तों को पालना पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी पालतू कुत्ते आक्रमक होकर हमला भी कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक का कान काटकर अलग कर दिया.

गोपालगंज में एक युवक के पालतू कुत्ते ने उसे तब काट लिया, जब मालिक ने अपने पालतू कुत्ते को गोद में लिया था. तभी अचानक उसने मालिक पर हमला कर दिया और उसका कान काटकर अलग कर दिया. इससे मालिक खून से लथपथ हो गया. युवक के परिजन उसे गंभीर हालत में कटे हुए कान के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने डॉगी के मालिक का इलाज किया.

मालिक पर ही कर दिया हमला

ये मामला गोपालगंज के अरार मोहल्ले का है. यहां रहने वाले संदीप कुमार के पालतू कुत्ते ने उनका कान काट दिया. डॉग के मालिक संदीप ने बताया कि उनके डॉगी की किसी दूसरे डॉगी से लड़ाई हो गई थी. दोनों कुत्ते आपस में भिड़ने लगे तो मालिक ने अपने कुत्ते को बचाया और गोद में उठा लिया. मालिक कुत्ते को प्यार कर ही रहा था कि अचानक से उसने मालिक का कान मुंह में भर कर अलग कर दिया.

कान काटकर अलग कर दिया

कान काटने के बाद कुत्ते के मालिक संदीप कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनका तुरंत इलाज शुरू किया. इस दौरान कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें डॉक्टर संदीप कुमार का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं. जब इस मामले को लेकर डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक मरीज आए थे, जिनके पालतू कुत्ते ने उनका कान काटकर अलग कर दिया था.

दूसरे कुत्ते से हो गई थी लड़ाई

मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दानिश अहमद ने बताया कि कुत्ते के मालिक मरीज संदीप कुमार ने उन्हें बताया कि उनके पालतू कुत्ते की किसी उनके घर के पास में ही किसी और कुत्ते से लड़ाई हो गई थी. संदीप अपने कुत्ते को लड़ाई से बचाकर अपनी गोद में उठाकर ले आए और उसे सहलाने लगे. तभी उसने संदीप के कान को काटकर अलग कर दिया. उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisements