बेगूसराय : बेगूसराय में कल शाम से लापता एक पेट्रोल पंप मालिक की लाश आज बूढ़ी गंडक नदी से मिली. शव नावकोठी थाना क्षेत्र के इस्फा पुल के पास मछुआरे के जाल में फंसा हुआ था. मृतक की पहचान नावकोठी गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह (55) के रूप में हुई.
परिजन घटना के कारण स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. मृतक के भाई राजेश कुमार उर्फ मिंटू सिंह ने बताया कि राकेश हृदय रोग से ग्रसित थे और उनका इलाज पटना में चल रहा था. वह कल शाम पटना से लौट रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे. उनकी चप्पल पुल पर मिली थी, जिससे खोजबीन शुरू हुई थी.
आज सुबह शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई. नावकोठी व नीमा चांदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. आधे घंटे की सीमा विवाद के बाद नावकोठी थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच-पड़ताल जारी है और अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना से स्थानीय लोगों में सदमे और चिंता व्याप्त है.